Rang Jyotish: ग्रह पृथ्वी विभिन्न रंगों की उपस्थिति के कारण ही इतनी सुन्दर दिखाई देती है। सूर्य की किरणों में सात रंग होते हैं जिन्हें ‘विबग्योर’ के नाम से जाना जाता है, जब हम सूर्य की किरणों को प्रिज्म से गुजारते हैं तो इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। बरसात के दिनों में इन्द्रधनुष के जीवन्त रंगों का हममें से कोई भी नहीं भूलता। साधारणतः प्रकृति में सात रंग मौजूद हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, रंगों का स्वास्थ्य और भाग्य से क्या संबंध है ? जानें रंगों का महत्व ...