Astrological benefits of copper: लोग अपने ग्रहों की शांति और दोषों को दूर करने के लिए तरह-तरह की धातु की अंगुठियां पहनते हैं. सभी ग्रहों के लिए अलग-अलग धातु होते हैं. सभी ग्रहों का राजा सूर्य होते हैं. ज्योतिषशास्त्र में तांबे को सूर्य की धातु माना गया है. सूर्य से संबंधित सभी रोगों को दूर करने के लिए लोग तांबे की अंगूठी पहनते हैं....तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि क्या होता है तांबे का आपके शरीर और ग्रहों पर असर...