Ratna Astrology | Gemstone Wearing Rules | Gemology | Gem astrology | Ratna Shastra | Gemstone For Prosperity | Gemstones Rules | Ratna Jyotish । Gemstone Astrology: जब एक से अधिक रत्न धारण करना हो तो इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि वह दोनों रत्न एक-दूसरे के मित्र हैं या शत्रु, यदि वह रत्न आपस में शत्रु हैं तो उनका प्रभाव आपस में टकराएगा और धारण करने वाले को लाभ की अपेक्षा अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है. यदि धारण किए गए रत्न एक-दूसरे के मित्र हैं तो इन्हें धारण करना व्यक्ति के लिए विशेष लाभकारी होता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, रत्नों को धारण करने का सही तरीका क्या है ? और क्या रत्न भी खराब होते हैं ?...