Shani Dev Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि जिस पर प्रसन्न होते हैं उसे रंक से राजा बना देते हैं. लेकिन जिस पर उनकी नजर बुरी होती है उसे अनेक मुश्किलों का सामना तो करना ही पड़ता है और वह राजा से रंक भी बन जाता है. ऐसे में शनि ग्रह को कुंडली में मजबूत करने के लिए इन ज्योतिषीय उपायों में कोई एक उपाय जरूर करें. बेहद शुभ होगा....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि की ज्योतिष में क्या है भूमिका, जानें शनि का संबंध लोहे और सरसों के तेल से क्या है ?...