Sheetla Mata : हर साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि को शीतला देवी की पूजा की जाती है. शीतला माता को चेचक रोग की देवी भी कहते हैं. शीतला माता के पर्व को हिंदू समाज में बास्योड़ा नाम से जाना जाता है. इस पर्व के एक दिन पहले शीतला माता के भोग को तैयार किया जाता है और दूसरे दिन बासी भोग को माता शीतला को चढ़ाया जाता है....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, मां शीतला की क्या है महिमा और स्वरूप...