बच्चे के जन्म नक्षत्र का महत्व क्या है और बच्चे का चंद्रमा कितना महत्वपूर्ण है ? | SJ । Astro Tak | Tak Live Video

बच्चे के जन्म नक्षत्र का महत्व क्या है और बच्चे का चंद्रमा कितना महत्वपूर्ण है ? | SJ । Astro Tak

Astrology Tips For Child Future: जन्म के समय जो नक्षत्र होता है अगर उसी नक्षत्र के अक्षर के आधार पर बच्चे का नाम रखा जाए, तो यह और भी बेहतर माना जाता है. वंश, गोत्र आदि का भी ध्यान रखकर भी नाम का चयन करना चाहिए. इससे निश्चित रूप से ही भविष्य में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बच्चे के जन्म नक्षत्र का महत्व क्या है और जानें बच्चे का चंद्रमा कितना महत्वपूर्ण होता है ?...