नवरात्रि के पावन पर्व का क्या है महत्व ? जानिए साल की चारों अलग-अलग नवरात्रियों की विशेषताएं । PM | Tak Live Video

नवरात्रि के पावन पर्व का क्या है महत्व ? जानिए साल की चारों अलग-अलग नवरात्रियों की विशेषताएं । PM

Navratri Ka Mahatva । Durga Puja in Navratri: क्या आप जानते हैं कि साल में कुल कितने नवरात्रि मनाए जाते हैं. बात करें तो आम तौर पर लोगों की यह अवधारणा है कि केवल आश्विन महीने में और चैत्र महीने में दो अलग-अलग नवरात्रि मनाए जाते हैं, पर ऐसा नहीं है. इसके अलावा भी साल में कई बार नवरात्रि मनाया जाता है. नवरात्रि में माता दुर्गा की आराधना करने से सुख शांति की प्राप्ति होती है. साल में केवल दो ही नहीं बल्कि चार बार नवरात्रि मनाई जाती है...ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी जानते हैं कि, नवरात्रि के पावन पर्व का क्या महत्व है ? और साल की चारों अलग-अलग नवरात्रियों की विशेषताएं क्या हैं ?...