Neelam Stone: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कई तरह के उपाय बताए हैं. जिसमें एक उपाय नीलम को धारण करना भी है. लेकिन इसे कैसे धारण किया जाते है, इसे जानना जरुरी है....तो चलिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है निलम रत्न की विशेषता ? नीलम धारण करना किसके लिए शुभ और किसके लिए अशुभ ?.