सूर्य की राशि की विशेषता के बारे में. सूर्य पूर्ण रूप से अग्नि तत्व का ग्रह है. इसका एक राशि के साथ ही संबंध है वो है सिंह, सिंह राशि पूर्ण रूप से अग्नि की राशि है. यह राशि मंगल को भी काफी प्रिय मानी जाती है. इस राशि का प्रभाव जीवन में सूर्य की शक्तियां बढ़ा देता है. इस राशि को अग्नि तत्व की प्रमुख राशि माना जाता है. इस राशि को नेतृत्व, साहस, संघर्ष और राजनीति की राशि माना जाता है. इस राशि के लोग अक्सर समाज नेतृत्व करते हैं. शरीर की हड्डियों और विद्या के मामले में यह राशि महत्वपूर्ण होती है. इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है - अतिविश्वास. इनको सलाह लेकर एक मूंगा धारण करना चाहिए. इस राशि के लोगों को गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सूर्य की राशि कौन सी है ? उस राशि की विशेषताएं और प्रभाव क्या हैं ? ..