गणपति जी को क्या करें अर्पित और पूजा में क्या बरतें सावधानी | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

गणपति जी को क्या करें अर्पित और पूजा में क्या बरतें सावधानी | Shailendra Pandey | AstroTak

Ganesh Utsav 2023: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व होता है. इस त्योहार को भक्त बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं और बाप्पा को घर लेकर आते हैं. गणपति को अपने घर लाने के लिए देशभर में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 10 दिन के इस महोत्सव की शुरूआत गणेश चतुर्थी के दिन से ही हो जाती है, भगवान शिव की तरह ही गणपति भी स्वभाव में काफी सरल हैं, लेकिन उनकी पूजा में कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, गणपति जी को क्या अर्पित करें और पूजा में क्या सावधानी बरतें...