वैशाख मास की शुरुआत 24 अप्रैल बुधवार से हो चुकी है. धार्मिक रूप से वैशाख मास का महत्व शास्त्रों में बहुत ही खास बताया गया है. स्कंदपुराण में वैशाख मास को सभी मासों में उत्तम बताया गया है. वैशाख मास के बारे में ऐसी मान्यता है कि इसमें जो व्यक्ति सूर्योदय से पहले स्नान करता है तथा व्रत रखता है, वह भगवान विष्णु की कृपा का पात्र बनता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, वैशाख मास में क्या करें क्या ना करें...