What to do if Ghosts Trouble You: भूत-प्रेत परेशान करते हैं तो करें ये उपाय । PM । Astro Tak | Tak Live Video

What to do if Ghosts Trouble You: भूत-प्रेत परेशान करते हैं तो करें ये उपाय । PM । Astro Tak

What to do if Ghosts Trouble You: यदि आपको भूत-प्रेत का भय सताता है, तो कुछ उपाय हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. सबसे पहले, अपने डर को दूर करने के लिए सकारात्मक सोचें और धार्मिक ग्रंथों का पाठ करें. इसके अलावा, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना भी लाभकारी हो सकता है. घर में कपूर और धूप जलाना, तुलसी का पौधा लगाना, और चांदी के कटोरे में कपूर और लौंग जलाना भी सहायक हो सकता है...आइए ज्योतिष और धर्म के जानकार प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, भूत-प्रेत परेशान करते हैं तो क्या उपाय करें ?