लंबी बीमारी से बचने और शनि से अच्छे स्वास्थ के वरदान के लिए क्या करें |Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

लंबी बीमारी से बचने और शनि से अच्छे स्वास्थ के वरदान के लिए क्या करें |Shailendra Pandey | AstroTak

हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की दशा जरूर आती है। हर तीस साल पर शनि विभिन्न राशियों में भ्रमण करते हुए फिर से उसी राशि में लौटकर आ जाता है जहां से वह चला होता है. जब शनि व्यक्ति की राशि से एक राशि पीछे आता है तब साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। इस समय शनि पिछले तीस साल में किए गए कर्मों एवं पूर्व जन्म के संचित कर्मों का फल देता है