इस राशि के स्वामी बुध हैं और इनका प्रिय रंग हरा है. ऐसे में आप जन्मोत्सव के लिए कान्हा जी को हरे रंग के वस्त्र पहनाएं और घर में झांकी सजा रहे हैं तो हरे रंग का ही अधिक से अधिक उपयोग करें. इस राशि के स्वामी चंदमा हैं और इनका प्रिय रंग श्वेत है....ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि,क्या राशिनुसार भगवान कृष्ण को क्या करें अर्पित, मेष से मीन राशि तक.