कहते हैं कमाई के साथ-साथ पैसे की बचत भी बहुत मायने रखती है. अगर आप बचत नहीं करते तो आप कितना भी ज्यादा कमायें वो कम ही लगेगा. जीवन में बचत की सीख बहुत जरूरी होती है. कई बार इंसान चाह कर भी धन की बचत नहीं कर पाता. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन की बचत का सीधा सम्बन्ध ग्रहों से होता है. ...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कब धन की बचत सरलता से की जा सकती है..