मंगल के 3 राजयोग कब फलीभूत होते हैं कब नहीं मिलता है इसका फल ? | Shailendra Pandey #rajyoga #mars | Tak Live Video

मंगल के 3 राजयोग कब फलीभूत होते हैं कब नहीं मिलता है इसका फल ? | Shailendra Pandey #rajyoga #mars

ज्योतिषशास्त्र में कुछ योगों को राजयोग कहा गया है. यह शुभ योग होता है और जिनकी कुंडली में यह योग पाया जाता है उनका जीवन राजा के समान सुखी होता है. कुछ राज योग तो वास्तव में ऐसे होते हैं जो व्यक्ति को राजगद्दी पर भी बैठा देते हैं. इसलिए अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या उनकी कुंडली में राजयोग है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, मंगल के 3 राजयोग कब फलीभूत होते हैं और कब इसका फल नहीं मिलता है ?...