कब व्यक्ति का साहस और आत्मविश्वास हो जाता है कम ? । Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

कब व्यक्ति का साहस और आत्मविश्वास हो जाता है कम ? । Shailendra Pandey | Astro Tak

क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि जब आप खरीदारी के लिए दुकान पर जाते हैं, तो कुछ रंग आपको अपनी तरफ खींच लेते हैं? अपनी-अपनी पसंद के बिना, हम बड़ी आसानी से रंगों के प्रभाव में पड़ जाते हैं. वास्तविकता यह है कि रंगों का हमारे खरीदारी के फैसलों पर बड़ा प्रभाव होता है. अध्ययनों में यह साबित हुआ है कि अलग-अलग रंगों का अलग-अलग असर होता है. विज्ञान बताता है कि नीला रंग शांति का प्रतीक होता है, जबकि पीला रंग खुशी और ऊर्जा को प्रकट करता है. हरा रंग उम्मीद और नई शुरुआत का प्रतीक होता है, वहीं लाल रंग प्रोत्साहन और गंभीरता का प्रतीक है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कब व्यक्ति का साहस और आत्मविश्वास कम हो जाता है ?...