कब होने लगती है याददाश्त कमजोर | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

कब होने लगती है याददाश्त कमजोर | Shailendra Pandey | Astro Tak

Tips To Improve Memory Power: बढ़ती उम्र हो या फिर काम की व्यस्तता कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति किसी भी कारण बहुत सी चीजें भूलने लगता है. इस भूलने की बीमारी की वजह से तो कई बार बड़े-बड़े कामों में अड़चने आने लगती हैं. यहां तक की बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे अचूक उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति को इस भूलने की समस्या से धीरे-धीरे निजात मिलने लगेगा. ..तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, याददाश्त कमजोर कब होने लगती