अक्सर आपने देखा सुना होगा पति-पत्नी में सम्बन्ध विच्छेद हो जाता है. घर में दोनों के मध्य लड़ाई कलह बनी रहती है, मधुरता खत्म होने लगती है. एक-दूसरे का कुछ भी कहा गया कड़वा लगता है तो ऐसी स्थितियां कुंडली में पड़े निर्बल ग्रहों की वजह से उत्पन्न होती हैं. आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, पति की आदतें कब खराब हो जाती हैं, जानें किन ग्रहों के कारण प्रभाव होता है ?