Kalashtami 2025: बीते 14 अप्रैल को वैशाख महीने की शुरुआत हो गई है. हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है. इस दिन भोलेनाथ का रौद्र रूप काल भैरव का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इनकी पूजा से जीवन की सभी परेशानियों का अंत हो जाता है. जो लोग तंत्र साधना करते हैं, वे भैरव की पूजा अधिक करते हैं. भगवान काल भैरव व्यक्ति की हर मनोकामना को पूरी करते हैं. साल 2025 के अप्रैल महीने में वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की शुरुआत 20 अप्रैल की रात 7 बजकर 1 मिनट से हो रही है. यह तिथि 21 अप्रैल की शाम 6 बजकर 58 मिनट तक रहने वाली है. उदयातिथि के चलते वैशाख माह में कालाष्टमी 21 अप्रैल को मनाई जाएगी...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, वैशाख मास की कालाष्टमी कब है, कालभैरव को कैसे प्रसन्न करें ?...