कब है कामदा एकादशी, 07 या 08 अप्रैल ? जानिए महत्व और इस दिन व्रत रखने के महालाभ । Praveen Mishra | Tak Live Video

कब है कामदा एकादशी, 07 या 08 अप्रैल ? जानिए महत्व और इस दिन व्रत रखने के महालाभ । Praveen Mishra

Kamada Ekadashi 2025: ज्योतिषियों की मानें तो वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी कामदा एकादशी पर रवि योग का संयोग है. इस योग में जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को आरोग्य जीवन का वरदान मिलेगा. साथ ही घर में सुख समृद्धि एवं शांति आएगी. भगवान विष्णु की पूजा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं...ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी जानते हैं कि, कामदा एकादशी कब है, 07 या 08 अप्रैल ? जानिए महत्व और इस दिन व्रत रखने के महालाभ...