कब है नरक चतुर्दशी 30 या 31 अक्टूबर जानिए शुभ मुहूर्त | Shailendra Pandey #narakchaturdashi | Tak Live Video

कब है नरक चतुर्दशी 30 या 31 अक्टूबर जानिए शुभ मुहूर्त | Shailendra Pandey #narakchaturdashi

नरक चतुर्दशी, जिसे छोटी दीवाली भी कहा जाता है, दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है और इस दिन यम का दीपक जलाने की परंपरा है। इस दिन यमराज के दीपक को दक्षिण दिशा में जलाने से परिवार अकाल मृत्यु से सुरक्षित रहता है। महाकाली की पूजा इस रात की जाती है....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि कब है नरक चतुर्दशी 30 या 31 अक्टूबर जानिए शुभ मुहूर्त...