Paush Purnima 2025 Date and Snan Daan Muhurat: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान-दान करने से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है. पूरे साल में आने वाली सभी पूर्णिमा तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती हैं लेकिन इस बार कि पौष पूर्णिमा अत्यंत ही खास है. दरअसल, इसी दिन से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. बता दें कि महाकुंभ सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है. कुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. महाकुंभ में स्नान करने से जातक के सभी पाप मिट जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में गंगा स्नान करने से जातक को कई गुना अधिक शुभ फल की प्राप्ति होगी...आइए ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, पौष पूर्णिमा कब है ? महत्व और शुभ मुहूर्त जानते हैं क्योंकि इसी दिन से महाकुंभ की शुरुआत भी हो रही है ?..