कब मनाई जाएगी ज्येष्ठ अमावस्या, जानें तिथि और पूजा के नियम | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak | Tak Live Video

कब मनाई जाएगी ज्येष्ठ अमावस्या, जानें तिथि और पूजा के नियम | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak

Jyeshtha Amavasya 2024: ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी त्योहारों और तिथि का विशेष महत्व है. इस माह में आने वाले सभी त्योहार इसकी महत्वता को बढ़ाते हैं. ज्येष्ठ महीने में वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, गंगा दशहरा जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं. वहीं इस माह की अमावस्या तिथि बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस बार ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान, पितरों का श्राद्ध और दान करने का विधान है. इस तिथि पर पुण्य कार्य करने से परिवार में खुशियां बनी रहती हैं...ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, कब मनाई जाएगी ज्येष्ठ अमावस्या, जानें तिथि और पूजा के नियम...