कार्तिक मास कब शुरू होगा ? जानें कार्तिक स्नान के जरूरी नियम और सावधानियां | Dr Sripati Tripathi | Tak Live Video

कार्तिक मास कब शुरू होगा ? जानें कार्तिक स्नान के जरूरी नियम और सावधानियां | Dr Sripati Tripathi

Kaartik Maas: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की शुरुआत होने वाली है. इस महीने भगवान विष्णु लंबे समय के विश्राम के बाद जागते हैं. इसलिए कार्तिक मास को धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इस महीने भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करने से जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति भी होती है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, कार्तिक मास कब शुरू होगा ? और जानें कार्तिक स्नान के जरूरी नियम और सावधानियां क्या हैं ?...