Skin Care Tips: सुंदर और चमचमाती त्वचा भला कौन नहीं चाहता. स्किन को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए लोग कई तरह के घरेलू उपाय करने के साथ ही बाजार के प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार अथक मेहनत और कोशिशों के बाद भी त्वचा दिन प्रतिदिन मुरझाने लगती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, चर्म ग्रह के जनक ग्रह कौन हैं ? और इनसे मुक्ति कैसे पाएं ?...