कौन सी हैं वायु तत्व की राशियां, जानिए इनकी विशेषताएं और कमियां | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

कौन सी हैं वायु तत्व की राशियां, जानिए इनकी विशेषताएं और कमियां | Shailendra Pandey | Astro Tak

Astro Tips : संसार की रचना पंचतत्व आकाश, पृथ्वी, जल, वायु और अग्नि से मिलकर हुई है. इन सभी तत्वों का स्वतंत्र अस्तित्व है. इन पांच तत्वों में से दो तत्व अगर मिलते हैं तो अलग तरह की ऊर्जा का निर्माण होता है वहीं यदि यह सभी तत्व मिल जाते हैं, तो एक सामूहिक ऊर्जा का निर्माण करते हैं. मनुष्य में सूंघने, स्वाद लेने और छूने की क्षमता इन्हीं तत्वों से प्राप्त होती है. मानव शरीर भी इन पांच तत्वों से मिलकर ही बना है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, वायु तत्व की राशियां कौन सी हैं ? और जानिए इनकी विशेषताएं और कमियां क्या हैं ?...