ज्योतिष शास्त्र में हर तरह के व्यवसाय और कारोबार के पीछे किसी एक ही ग्रह की भूमिका होती है. अगर वह ग्रह अच्छा है तो कारोबार फलता-फूलता है. अगर वह ग्रह कमजोर है तो कारोबार या तो बंद हो जाता है या नुक्सान देता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बुध, बृहस्पति, शुक्र या शनि ग्रह से कौन से व्यापार संबंध रखते हैं ?...