Which fast is Important: दुनिया के लगभग सभी देशों तथा धर्मों में व्रत का महत्वपूर्ण स्थान है. हिंदू संस्कृति के विद्वानों के अनुसार व्रत-क्रिया को संकल्प, सत्कर्म अनुष्ठान भी कहा जाता है. व्रत करने से मनुष्य की अंतरात्मा शुद्ध होती है. अकेला एक उपवास/व्रत अनेकों शारीरिक रोगों का नाश करता है. नियमतः व्रत तथा उपवासों के पालन से उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्राप्त होती है - यह सर्वथा निर्विवाद है. शास्त्रों में कहा गया है 'व्रियते स्वर्गं व्रजन्ति स्वर्गमनेन वा' अर्थात् जिससे स्वर्ग में गमन अथवा स्वर्ग का वरण होता हो....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कौन सा व्रत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ? ...