गणपति जी की किस मूर्ति की पूजा करें | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

गणपति जी की किस मूर्ति की पूजा करें | Shailendra Pandey | AstroTak

Ganesh Chaturthi 2023: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व होता है. इस त्योहार को भक्त बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं और बाप्पा को घर लेकर आते हैं. गणपति को अपने घर लाने के लिए देशभर में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 10 दिन के इस महोत्सव की शुरूआत गणेश चतुर्थी के दिन से ही हो जाती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, गणपति जी की किस मूर्ति की पूजा करें..