दीपावली की रात कौन सा जलाएं दीपक, घी का दीपक या तेल का दीपक ? | Raajpurohit Madhur Ji #diwali2024 | Tak Live Video

दीपावली की रात कौन सा जलाएं दीपक, घी का दीपक या तेल का दीपक ? | Raajpurohit Madhur Ji #diwali2024

Diwali Lakshmi Puja 2024: दिवाली, माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी धरतीलोक का भ्रमण करती हैं. इस दिन लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करते हैं. लेकिन शास्त्र कहता है कि दिवाली दिन भूलकर भी कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. यदि कोई ऐसा करता है तो, उसे जीवनभर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, दीपावली की रात कौन सा दीपक जलाएं, घी का दीपक या तेल का दीपक ?..