Which place in the house should be like what । What is the importance of house in Vastu Shastra: हमारे घर में Positive Vibes से वास्तुशास्त्र का बहुत गहरा कनेक्शन होता है. कई बार हम समझ नहीं पाते कि हमारे काम क्यों अटक रहे हैं. क्यों सेहत खराब रहती है. ये भी हो सकता है कि आपके घर का वास्तु ठीक ना हो. वास्तुशास्त्र किसी निर्माण से सम्बंधित चीज़ों के शुभ अशुभ फलों को बताता है. यह किसी निर्माण के कारण होने वाली समस्याओं के कारण और निवारण को भी बताता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन-सा स्थान कैसा होना चाहिए ?....