Remedies to get rid of fear: किसी जातक की कुंडली में चंद्र व राहु कमजोर है तो उसके मन में हमेशा डर बना रहता है. यह डर किसी भी चीज से हो सकता है, ऐसे व्यक्ति उन चीजों के पास जाने से कतराते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फोबिया यानी मन के डर का मुख्य कारण चंद्र व राहु ग्रह की कमजोर स्थिति होती है. ऐसे में चंद्र व राहु ग्रह को नियंत्रित कर अपने डर को दूर कर सकते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, वहम के लिए कौन ग्रह जिम्मेदार है और वहम दूर करने के लिए क्या उपाय करें ?...