कौन से ग्रह निर्णय लेने की क्षमता को बनाते हैं बेहतर | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

कौन से ग्रह निर्णय लेने की क्षमता को बनाते हैं बेहतर | Shailendra Pandey | AstroTak

ज्योतिष में निर्णय लेने की क्षमता पंचम,नवम तथा एकादश भाव से देखी जाती है. अलग अलग तत्वों से अलग अलग तरह की निर्णय लेने की स्थितियां बन जाती हैं. इसी प्रकार अलग अलग ग्रह निर्णय क्षमता पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं. चन्द्रमा मन का कारक होता है. अतः निर्णय क्षमता में इसकी विशेष भूमिका होती है. हस्तरेखा विज्ञान में अंगूठा निर्णय क्षमता को दर्शाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से राशिनुसार जानते हैं कि, कौन से ग्रह निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर बनाते हैं...