Bad habit of lying: राहु को छाया ग्रह माना गया है. राहु और केतु एक ही राक्षस के दो भाग हैं. इसकी कथा समुद्र मंथन से जुड़ी हुई है. पौराणिक इन दोनों ग्रहों के कारण ही सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है. राहु अशुभ होने पर व्यक्ति को झूठ बोलने वाला बनाता है. इसके साथ ही ऐसा व्यक्ति गलत कार्यों में लिप्त रहता है. अशुभ राहु व्यक्ति को तनाव भी प्रदान करता है. ऐसा व्यक्ति जीवन पर सफलता पाने के लिए संघर्ष करता है...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, झूठ बोलने की आदत से कुंडली के किन ग्रहों पर प्रभाव पड़ता है ? इस गलत आदत से कैसे पाएं छुटकारा...