ज्योतिष में नौ ग्रहों का अध्ययन किया जाता है, जिसमें से सात ग्रहों के पास दृष्टि होती है. इन सात ग्रहों में सबके पास सातवीं दृष्टि अवश्य होती है, लेकिन तीन ग्रहों के पास सातवीं के अलावा दो दृष्टियां और होती हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, किस ग्रह की दृष्टि खतरनाक और फायदेमंद होती है ?...