हर कुंडली में सहायक और बाधक ग्रह होते हैं. सहायक और कारक ग्रह कुंडली के नायक होते हैं. वहीं बाधक और मारक ग्रह कुंडली के खलनायक होते हैं. ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से लग्न अनुसार जानते हैं कि कौन से ग्रह आपको परेशान कर सकते हैं यानी कौन से ग्रह हैं आपके लिए खलनायक...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कुंडली के खलनायक ग्रह क्या होते हैं और लग्न अनुसार जानिए खलनायक ग्रह कौन से हैं..