आषाढ़ के महीने में फलदायी उपासना अपने गुरु की होती है. इसके अलावा, देवी मां की उपासना की जाती है. श्री हरि विष्णु की उपासना से भी संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. इस महीने में जल देव की उपासना से धन की प्राप्ति सरल हो जाती है.....आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शुभ फल पाने के लिए आषाढ़ महीने में किसकी करें उपासना...