Gathbandhan In Wedding : ज्योतिष वर और वधु के सफल और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पूर्व कुंडली मिलान की सलाह देते हैं। कुंडली मिलान में किसी प्रकार के दोष लगने पर निवारण अनिवार्य है। साथ ही विवाह में धार्मिक एवं स्थानीय रीति-रिवाजों का पालन अनिवार्य है। लेकिन क्या आपको पता है कि विवाह में गठबंधन क्यों किया जाता है और गठबंधन के समय वधू के आंचल में पांच चीजें क्यों रखी जाती हैं....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, जूविवाह के गठबंधन के समय आंचल में क्यों रखी जाती हैं ये 5 चीजें...