किसी भी व्यक्ति के जीवन में रंग और तरंग का सर्वाधिक महत्व है, रत्न भी इन्ही रंगों और तरंगों के माध्यम से प्रभाव डालते हैं, शरीर में विद्यमान ग्रह, आकाश के ग्रहों से जुड़े होते हैं, जब आकाश के ग्रहों का सम्बन्ध शरीर से टूट जाता है या कमजोर होता है, तब समस्या शुरू होती है, रत्नों का प्रयोग करके हम इसी सम्बन्ध को बेहतर कर देते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्यों रत्न करते हैं जीवन पर गहरा असर..