ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सबसे पहले देखा जाता है कि पति या पत्नी की कुंडली में लग्न और लग्नेश की स्थिति क्या है। और यह कुंडली में किसी का भी या दोनों का ही लग्न और लग्नेश कमजोर है, नीच की अवस्था में है, पीड़ित है या फिर पाप कर्तरी में है, तो यह स्थिति संकेत देती है कि दोनों के बीच झगड़े होने ही हैं। और घर में कलह कलेश होता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, घर में कलह कलेश क्यों होता है....