Krishna Janmashtami 2024 : पौराणिक काल के रोचक किस्से यूं तो पढ़ने में कहानी जैसे लगते हैं, लेकिन ये हम सबको कुछ ना कुछ सबक जरूर देकर जाते हैं. ऐसा ही रोचक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि भगवान राम और कृष्ण दोनों से जुड़ा है. कहानी भगवान कृष्ण के मोर मुकुट को लेकर है. आखिर क्यों वासुदेव अपने सिर पर मुकुट में मोर पंख धारण करते हैं. इसका संबंध उनके पिछले अवतार भगवान राम से है...आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, श्रीकृष्ण मुकुट पर मोर पंख क्यों धारण करते हैं ?...