शनि की पीड़ा में लोहे का छल्ला क्यों होता है कारगर ? | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

शनि की पीड़ा में लोहे का छल्ला क्यों होता है कारगर ? | Shailendra Pandey | AstroTak

Shani Grah Upay: ज्योतिष में कहा जाता है कि शनि जिस पर प्रसन्न होते हैं यानी जिसका शनि ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, वह तो रंक से राजा बन सकता है. शनि खराब हो तो राजा भी रंक हो जाता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि की पीड़ा में लोहे का छल्ला क्यों होता है कारगर...