शादी के लिए कुंडली मिलान क्यों है जरूरी ? ज्योतिष से जानिए ! Shailendra Pandey । Astro Tak | Tak Live Video

शादी के लिए कुंडली मिलान क्यों है जरूरी ? ज्योतिष से जानिए ! Shailendra Pandey । Astro Tak

Vivah: विवाह जीवन में बार-बार नहीं होता और कम से कम हम तो यहीं चाहते हैं कि विवाह एक ही बार हो और जीवनसाथी ऐसा हो, जिसके साथ जीवन बिताना एक प्यारे से सफ़र को तय करने की तरह लगे. विवाह के बंधन में बंधने के बाद ये सफ़र सुहाना हो, इसके लिए किये जाने वाले प्रयासों में से एक हैं. कुंडली मिलाना. चाहे परिवार द्वारा चुने गये इंसान से विवाह हो या प्रेम विवाह, अंत में हर कोई अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल ही देखना चाहता है. हमारे बुजुर्गों और कुछ अनुभवी व्यक्तियों के अनुसार विवाह करने से पहले लड़के और लड़की की कुंडली मिलाना चाहिए और अगर उनकी कुंडली मिलती हैं, तो ही विवाह कराना चाहिए, अन्यथा नहीं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शादी के लिए कुंडली मिलान क्यों जरूरी है ? ज्योतिष से जानिए ! ...