Margashirsha Maah: मार्गशीर्ष का महीना कृष्ण भक्तों के लिए विशेष है. कहते हैं इस महीने में जप, तप और ध्यान से हर बिगड़े काम बन जाते हैं. इस महीने में कान्हा के मंत्रों का जाप करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस बार मार्गशीर्ष का महीना 28 नवंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक रहेगा. मार्गशीर्ष माह हिंदी वर्ष के अगहन मास को कहते हैं. यह मास भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित माना जाता है. इसलिए मार्गशीर्ष माह विशेष पवित्र और शुभ माना गया है. इस माह पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. इस पवित्र मास की महिमा का वर्णन स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता में किया है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, मार्गशीर्ष माह का हिंदू शास्त्रों में सर्वाधिक महत्व क्यों है ? इस माह में किसकी उपासना से लाभ मिलेगा...