Char Dham Yatra 2024: सनातन धर्म की सबसे पवित्र धार्मिक यात्रा में से एक 'चार धाम यात्रा' मानी गई है। इसकी शुरुआत का इंतजार श्रद्धालु बेसब्री के साथ करते हैं। आखिरकार वो पावन समय आ गया है, जब सभी की मुरादें पूरी होने वाली हैं। वार्षिक चार धाम की यात्रा 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ सहित चार में से तीन मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी....तो आइए ऐसे में जानते हैं कि, जीवन में एक बार क्यों जाना चाहिए चार धाम यात्रा..