Workplace: कार्यस्थल की स्थितियों से ग्रहों का क्या है संबंध ? | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

Workplace: कार्यस्थल की स्थितियों से ग्रहों का क्या है संबंध ? | Shailendra Pandey | Astro Tak

Relation of Planets with Workplace Conditions: किसी भी व्यवसाय के पीछे कोई एक ग्रह जरूर होता है. अगर वह ग्रह अच्छा है तो व्यवसाय फलता-फूलता है. और अगर ग्रह कमजोर हो तो कारोबार बंद होने की कगार पर आ जाता है. कभी-कभी किसी ग्रह के असर से व्यवसाय संबंधित ग्रह गड़बड़ा भी जाता है. ऐसी दशा में कारोबार में उतार-चढ़ाव आने लगते हैं. इसलिए किसी भी कारोबार को शुरू करने से पहले ज़रूरी है कि आप कारोबार संबंधित ग्रहों की स्थिति और उसकी दशा के बारे में ज़रूर जान लें. आपका व्यवसाय कितना फलेगा-फूलेगा, यह इसी पर निर्भर करेगा... तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कार्यस्थल की स्थितियों से ग्रहों का क्या संबंध है ?...