फैशन का हमारे ग्रहों से और जीवन से क्या संबंध है. फैशन किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने की कला है. अगर फैशन ठीक ढंग से किया जाए तो यह किस्मत को बेहतर कर देता है. गलत तरीके के फैशन किस्मत को बिगाड़ देते हैं. जाने अनजाने हमारा गलत फैशन हमारे जीवन में बड़े बदलाव पैदा कर देता है. इसलिए फैशन में ऐसा कुछ ना करें, जो ग्रहों और किस्मत को बिगाड़ दे...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, गलत फैशन से कुंडली में बैठे शुभ ग्रह कैसे बिगड़ जाएंगे ?...