Wrong fashion: गलत फैशन से बिगड़ जाएंगे कुंडली में बैठे शुभ ग्रह | SJ | Astro Tak | Tak Live Video

Wrong fashion: गलत फैशन से बिगड़ जाएंगे कुंडली में बैठे शुभ ग्रह | SJ | Astro Tak

फैशन का हमारे ग्रहों से और जीवन से क्या संबंध है. फैशन किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने की कला है. अगर फैशन ठीक ढंग से किया जाए तो यह किस्मत को बेहतर कर देता है. गलत तरीके के फैशन किस्मत को बिगाड़ देते हैं. जाने अनजाने हमारा गलत फैशन हमारे जीवन में बड़े बदलाव पैदा कर देता है. इसलिए फैशन में ऐसा कुछ ना करें, जो ग्रहों और किस्मत को बिगाड़ दे...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, गलत फैशन से कुंडली में बैठे शुभ ग्रह कैसे बिगड़ जाएंगे ?...