Hindu temple of Abu Dhabi: भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साथ आस्था का बड़ा केंद्र अब यूएई में भी हिंदू परचम फहरा रहा है. यहां का पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को करेंगे. 700 करोड़ की लागत से नागर शैली में गुलाबी बलुआ पत्थरों से बने इस भव्य मंदिर की ऊंचाई 108 फुट है और 402 स्तंभों पर खड़ा किया गया है. 27 एकड़ में फैले इस मंदिर में भी अयोध्या के राममंदिर की तरह ही स्टील और लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है. मंदिर में दो केंद्रीय गुंबद हैं, जिन्हें ‘सद्भाव का गुंबद’ और ‘शांति का गुंबद’ नाम दिया गया है. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख ने 1997 में यूएई में मंदिर की कल्पना की थी, जिसकी आधारशिला 2019 में रखी गई. पांच सालों में यह अद्भुत मंदिर बनकर तैयार हुआ. अबू धाबी के इस भव्य हिंदू मंदिर की तस्वीरें देखिए...