Cheating in love: प्रेम में धोखा मिला तो क्या हुआ. आप इस धोखे को अपनी लाइफ का हथियार या फिर चिंगारी बनाएं और अपनी लाइफ संवारें। आपको बता दें, आप ही सिर्फ इकलौते इंसान नही हो. जो लव में धोखा खाए हो. अगर आप नजर उठा कर देखोगे, तो बहुत से ऐसे लोग नजर आएंगे. जो लव में धोखा खाए हैं. उनमें से कुछ लोग जिंदगी बर्बाद कर लिए, तो कुछ ने जिंदगी को संवार लिया. और जिस दिन आपकी लाइफ संवर जायेगी, उस दिन जिन्होंने आपको प्यार में धोखा दिया है वो जीते जी मर जाएंगे...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, प्रेम संबंधों में कभी नहीं मिलेगा धोखा, बस करना होगा ये टोटका.